AAP: दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से महिला सम्मान योजना की घोषणा की गयी थी. इस योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये देने का प्रावधान है. दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन चुकी है. पहली कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर फैसला नहीं होने के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगा रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप विधायक आतिशी ने इस बाबत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पर बात करने के लिए मिलने का समय मांगा है.
पत्र में सभी आप विधायकों से मिलने की बात कही गयी है और लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में महिला सम्मान योजना पर निर्णय लिया जायेगा. लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार की पहली बैठक 20 फरवरी को हुई और महिला सम्मान योजना पर चर्चा तक नहीं की गयी. दिल्ली की माताओं-बहनों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा की सरकार बनाने का काम किया. लेकिन अब महिलाएं खुद को ठगा महसूस कर रही है. आतिशी ने पत्र में लिखा है कि लाखों महिलाओं की ओर से विनम्र निवेदन है कि मुख्यमंत्री अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर हमें मिलने का मौका देंगी.
महिला योजना को लेकर आप लगातार उठा रही सवाल
आम आदमी पार्टी के अन्य नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी महिला सम्मान योजना पर लगातार सरकार को घेर रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सरकार बनते ही प्रधानमंत्री को झूठा करार दे दिया. आम आदमी पार्टी की कोशिश महिला सम्मान योजना के जरिये भाजपा को घेरने की है. ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके. वहीं इस मामले पर शनिवार को मुख्यमंत्री ने महिला सम्मान योजना पर बैठक आयोजित की. इस बैठक में योजना की रूपरेखा पर विचार होगा और पूरी संभावना है कि 8 मार्च को महिलाओं को पहली किस्त जारी कर दी जाये. भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी हार की हताशा में भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है.
दस साल सरकार में रहने के दौरान आम आदमी पार्टी को महिलाओं की चिंता नहीं हुई. पंजाब में चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को एक हजार रुपये महीने देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी पंजाब में किसी महिला को पैसा नहीं दिया गया. आम आदमी पार्टी को पंजाब की महिलाओं की चिंता करनी चाहिए.