26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP: विधानसभा अध्यक्ष निष्पक्षता से करें काम

बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने 24 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान पारदर्शिता बरतने की अपील की है. पत्र में आतिशी ने कहा कि पूर्व में सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों को भाजपा विधायकों के मुकाबले बोलने के लिए कम समय दिया गया. कई भाजपा विधायकों को बिना बाधा के 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि आम आदमी के विधायकों को 3-4 मिनट का भी समय नहीं मिला.

AAP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की हार और भाजपा सरकार बनने के बाद दोनों पार्टियों में चुनावी वादे पूरा नहीं करने को लेकर सियासी लड़ाई जारी है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने दिल्ली में सरकार बनते ही महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था. लेकिन प्रधानमंत्री के वादे के बावजूद महिलाओं को यह रकम नहीं मिली है. यही नहीं भाजपा के संकल्प पत्र में होली और दिवाली के अवसर पर दिल्ली के लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद भाजपा की ओर से वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष की नेता आतिशी ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. आतिशी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान दिल्ली के लोगों से कई वादे किए, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा के सभी वादे जुमला बनकर रह गए हैं. दिल्ली की महिलाएं मुफ्त सिलेंडर का इंतजार कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कई हिस्सों में भाजपा के झूठे वादों के खिलाफ खाली सिलेंडरों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. 


बजट सत्र में सरकार पारदर्शिता के साथ करे काम


बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने 24 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान पारदर्शिता बरतने की अपील की है. पत्र में आतिशी ने कहा कि पूर्व में सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों को भाजपा विधायकों के मुकाबले बोलने के लिए कम समय दिया गया. कई भाजपा विधायकों को बिना बाधा के 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि आम आदमी के विधायकों को 3-4 मिनट का भी समय नहीं मिला. आतिशी ने पत्र में लिखा है कि कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान भाजपा के विधायकों को बोलने के लिए 190 मिनट का समय दिया गया और 33 भाजपा विधायकाें ने अपनी बात रखी, लेकिन आम विधायकों को सिर्फ 33 मिनट का समय मिला. नियम के अनुसार आप विधायकों की संख्या के अनुसार विधानसभा में विपक्षी विधायकों को चर्चा के लिए निर्धारित कुल समय का 35 फीसदी मिलना चाहिए, जबकि हमें सिर्फ 14 फीसदी समय मिला. यही नहीं विपक्षी विधायकों के विरोध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी, जबकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबको समान अवसर देने का प्रावधान है. 

8 मार्च को, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह महिलाओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए काम करेंगी. नरेंद्र मोदी की सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी है। हम महिलाओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए काम करेंगे। हम वह सब कुछ देंगे जो हमने वादा किया है। हम महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए काम करेंगे। हमने दिल्ली में पइंट शौचालय बनाए हैं,” सीएम गुप्ता ने कहा.

आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने दिल्ली में बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए उस पर चुनावी वादों को पूरा करने से बचने के लिए “दोषारोपण का खेल” खेलने का आरोप लगाया है. एएनआई से बात करते हुए, राय ने कहा, “नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाती है, जिसके बाद इसे विश्लेषण के लिए पीएसी को भेजा जाता है। बीजेपी सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं करना चाहती; वे सरकार बनाने के बाद भी सिर्फ दोषारोपण का खेल खेलना चाहते हैं। वे एक साथ सभी रिपोर्ट पेश कर सकते थे, लेकिन वे इसे एक-एक करके कर रहे हैं। वे इस दोषारोपण के खेल को खेलकर अपने वादों पर काम करने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें