Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 6 से 7 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना है. यहां 30-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चल सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में 6 अक्टूबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में 6-7 अक्टूबर को बारिश की संभावना है. इसके अलावा, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 6 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका है. 8 अक्टूबर से अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
झारखंड में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर को झारखंड में राजधानी रांची, खूंटी सहित 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया. कुछ जगहों पर तेज हवाओं और वज्रपात की संभावना है. विभाग के अनुसार झारखंड में 7 अक्टूबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है.
तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश के आसार
IMD के अनुसार, तमिलनाडु में 6 से 9 अक्टूबर तक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 8 से 10 अक्टूबर तक जबकि केरल में 8 और 9 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज सतही हवाओं का प्रभाव रहेगा, जबकि केरल और लक्षद्वीप में 6 अक्टूबर को तेज हवाएं चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे बंगाल में मचेगी तबाही? भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
अरुणाचल प्रदेश के अलावा इन राज्यों में बारिश के आसार
विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 6 और 10 अक्टूबर को, असम और मेघालय में 6 से 10 अक्टूबर तक, नागालैंड में 6 से 11 अक्टूबर तक, मणिपुर में 8 और 9 अक्टूबर को जबकि मिजोरम में 8 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. तूफान के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

