12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 May Ka Itihas: आलोचना और दबाव की परवाह किए बिना भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए, जानिए भारतीय संसद के लिए क्यों है आज का दिन खास

Aaj Ka Itihas, 13 May History, 13 May Ko Kya Hua Tha: 13 मई वर्ष 2021 का 133वां और महीना का तीसरा दिन है. इतिहास के लिहाज से यह दिन भी बेहद खास है. आज ही के दिन स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 1952 में आहूत किया गया था. स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 13 मई, 1952 से आहूत किया गया था. आपको बता दें कि 3 अप्रैल, 1952 को राज्यसभा का गठन किया गया था. वहीं, 17 अप्रैल, 1952 को पहली लोकसभा का भी गठन किया गया. जिसका पहला सत्र आज के दिन ही 1952 में आहूत किया गया. इधर, दबाव की परवाह के बिना भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए. आइये देखते हैं अन्य घटनाओं के बारे में...

Aaj Ka Itihas, 13 May History, 13 May Ko Kya Hua Tha: 13 मई वर्ष 2021 का 133वां और महीना का तीसरा दिन है. इतिहास के लिहाज से यह दिन भी बेहद खास है. आज ही के दिन स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 1952 में आहूत किया गया था. स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 13 मई, 1952 से आहूत किया गया था. आपको बता दें कि 3 अप्रैल, 1952 को राज्यसभा का गठन किया गया था. वहीं, 17 अप्रैल, 1952 को पहली लोकसभा का भी गठन किया गया. जिसका पहला सत्र आज के दिन ही 1952 में आहूत किया गया. इधर, दबाव की परवाह के बिना भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए. आइये देखते हैं अन्य घटनाओं के बारे में…

आज का इतिहास

  • 1830: इक्वाडोर गणराज्य की स्थापना आज के दिन ही हुई. जिसमें जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने.

  • 1846: अमेरिका और मैक्सिको के बीच टैक्सास को लेकर चल रहे तनाव के बीच कांग्रेस ने युद्ध का ऐलान किया. यह ऐलान अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ था.

  • 1905: भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म आज ही के दिन हुआ था.

  • 1952: स्वतंत्र भारत में संसद का पहला सत्र आज ही आहूत किया गया.

  • 1960: स्विटजरलैंड का एक खोजी दल हिमालय के धौलागिरी पर्वत पर पहुंचे. ये लोग मैक्स इसेलीन के नेतृत्व में वहां पहुंचे थे.

  • 1962: सर्वपल्ली राधाकृष्णन आज के दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.

  • 1978: आईएनएस दिल्ली जो देश का पहला ध्वजवाहक जहाज था आज ही सेवामुक्त हुआ.

  • 1981: पोप जॉन पॉल द्वितीय को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वेयर में तुर्की के एक नागरिक ने गोली मारी. हालांकि, इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए.

  • 1995 : शेरपाओं की मदद और बिना आक्सीजन के ब्रिटेन की महिला और दो बच्चों की मां ने नामे को अंजाम दिया.

  • 1998: आलोचना और दबाव के बावजूद भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए.

  • 2001: भारतीय साहित्‍य जगत के सबसे प्रसिद्ध नाम आर के नारायण का निधन हुआ था.

  • 2009: यूरोपीय आयोग ने कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल एक अरब यूरो से अधिक का इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया था.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel