18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा सवालः भारत को मिलेगी NSG की सदस्यता या फिर निरस्त होगी कुड़नकुलम परियोजना…?

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जून से रूस की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान अभी तक भारत का रूस के साथ अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति को लेकर कर्इ समझौते हुए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि क्या रूस भारत को परमाणू आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) की सदस्यता दिलाने का प्रयास करेगा […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जून से रूस की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान अभी तक भारत का रूस के साथ अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति को लेकर कर्इ समझौते हुए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि क्या रूस भारत को परमाणू आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) की सदस्यता दिलाने का प्रयास करेगा या फिर चीन की राह पर चलते हुए तमिलनाडु के कुड़नकुलम में स्थापित होने वाले परमाणु संयंत्र के समझौते को निरस्त कर देगा. इस बड़े सवाल के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा की घोषणा होने के साथ ही भारत ने अपने सबसे करीबी दोस्त को यह चेतावनी दी थी कि यदि रूस भारत को NSG की सदस्यता दिलाने में चीन को राजी कर मदद नहीं करता है, तो भारत कुड़नकुलम परियोजना को खटार्इ में भी डाल सकता है.

इस खबर को भी पढ़ेंः एनएसजी सदस्यता पर चीन को साधने के लिए भारत की रूस को चेतावनी, कहा – नहीं मिली सदस्यता, तो नहीं देंगे साथ

भारत ने रूस को दी थी यह चेतावनी

मर्इ के मध्य में परमाणु आपूर्ति करता समूह (NSG) की सदस्यता को लेकर भारत ने अपने करीब दोस्त रूस को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर उसे एनएसजी की सदस्यता नहीं मिलती है, तो वह परमाणु ऊर्जा विकास कार्यक्रम में अपने विदेशी सहयोगियों को साथ देना बंद कर देगा. उसने यह भी साफ कर दिया था कि ऐसे हालात में वह रूस के साथ कुड़नकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना की 5वीं और 6वीं रिऐक्टर इकाई को विकसित करने से जुड़े समझौते को ठंडे बस्ते में भी डाल सकता है. दरअसल, भारत को इस बात का एहसास हो चुका है कि चीन की ओर से कदम बढ़ाने वाले रूस भारत को एनएसजी सदस्यता दिलाने में अपनी ‘क्षमताओं’ का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहा है. ऐसे में अब भारत ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः रूस यात्रा पर जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, परमाणु करार पर संदेह के बादल

कइर् मायनों में काफी महत्वपूर्ण है पीएम मोदी की रूस यात्रा

पीएम मोदी की रूस की यह यात्रा कई मायने में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पहला तो यह कि वह सेंट पीटर्सबर्ग में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, लेकिन वे इसी बहाने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) की सदस्यता को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात कर बातचीत भी करेंगे. कहा यह जा रहा है कि यदि एनएसजी की सदस्यता को लेकर भारत की बात रूस के साथ नहीं बनती है, तो भारत में रूस के सहयोग से तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं व छठी इकाई के लिए होने वाले महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो पायेंगे. ऐसे में यदि इस समझौते पर दोनों देशों के बीच बात नहीं बनती है, तो आपसी मधुर संबंधों में खटास पैदा होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है.

NSG सदस्यता पर क्या पुतिन से अलग से बात करेंगे पीएम मोदी?

सवाल यह भी पैदा होता0 है कि रूस की इस यात्रा में चीन के भारी विरोध के बावजूद एनएसजी की सदस्यता हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग से राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात कर बात करेंगे? हालांकि, कहा तो यह जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दोनों देशों के आपसी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे, मगर वैदेशिक कूटनीति के जानकार यह मानते हैं कि एनएसजी सदस्या को लेकर चीन के भारी विरोध के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को साधेंगे. अगर वह इस मकसद को पूरा करने में कामयाब हो जायेंगे, तो चीन को एक करारा जवाब तो मिलेगा, साथ ही दोनों देशों के आपसी संबंधों में और भी प्रगाढ़ता आयेगी.

कुड़नकुलम संयंत्र पर अभी तक साफ नहीं हुइर् है स्थिति

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की इकाई 5 व 6 के लिए सामान्य रूपरेखा समझौते (जीएफए) पर दस्तखत किये जायेंगे या नहीं? जीएफए किसी परियोजना की शुरुआत से पहले आखिरी समझौता है. हालांकि, रूस के सहयोग से स्थापित होने वाले इस संयंत्र की परियोजना को अंतर मंत्रालयी समूह पहले ही मंजूरी दे चुका है. इस पर फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की आेर से मंजूरी का इंतजार है. एेसे में सवाल यह पैदा होता है कि जब अभी तक कुड़नकुलम संयंत्र पर पीएमआे से ही स्थिति स्पष्ट नहीं है, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NSG की सदस्यता पर अपनी रूस की इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से बात कर सकेंगे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें