श्रीनगर : सोपोर के नाथी पोरा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को दो आतंकियों को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली की इलाके में एक से दो आतंकी मौजूद हैं जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुआ.
J&K: 2 local terrorists killed in joint operation by RR troops &police based on specific intelligence (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xrcmjYwTH3
— ANI (@ANI) June 1, 2017
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे गये दो आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे और एक पुलिस दल पर हुए हमले के पीछे उनका हाथ था.
जम्मू-कश्मीर: नकदी तो चुराया ही बदमाश एटीएम मशीन भी उठा ले गए
मामले को लेकर जम्मू कश्मीर में पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने यहां संवाददाताओं से कहा, कि सोपोर शहर में एक पुलिस तैनाती बल पर कल हुए एक ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उन्होंने कहा, कि हमलावरों से जुडी जानकारी एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो लोगों की पहचान की गयी और उन्हें गिरफ्तार किया गया. इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने पुलिस पर ग्रेनेड फेंका था.
जम्मू कश्मीर: 27 साल बाद सेना का घर-घर तलाशी अभियान शुरू, आतंकियों को खोज रहे सैनिकों पर हमला
वैद ने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों ने उन आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में सूचना दी जिनके कहने पर उन्होंने हमला किया था. डीजीपी ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की. जब वह उस मकान के निकट आ रहे थे, जहां आतंकवादी छुपे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गये.” उन्होंने कहा कि मारे गये दोनों आतंकवादी स्थानीय थे और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुडे थे.
डीजीपी ने कहा, ‘‘उनकी पहचान एजाज अैर बशरत के रुप में की गयी है.”