नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा ने अपना वार आज भी जारी रखा. कैबिनेट से निकाले जाने के बाद पार्टी से भी सस्पेंड हुए कपिल मिश्रा ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया. मिश्रा ने कहा कि वे ये सारे सबूत आज सीबीआई को वे सौंपेंगे.
मिश्रा ने कहा कि अबतक केजरीवाल मेरे भगवान थे. वे मेरे गुरु थे लेकिन अब मैं झूठ बरदास्त नहीं करुंगा. मेरे पास सारे सबूत हैं. मैं सीबीआई के पास जाऊंगा. मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल आज विधानसभा में खुद ही जज और खुद ही गवाह बन जाएंगे. अरविंद केजरीवाल में हिम्मत हो तो मेरे साथ किसी भी सीट पर चुनाव लड़ लें.
उन्होंने कहा किजिनसे भ्रष्टाचार से लड़ना सीखा आज उन्हीं (केजरीवाल) के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने जा रहा हूं. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बैकफुट पर नजर आ रही केजरीवाल सरकार ने ‘सत्य की जीत’ के ऐलान के साथ विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है.
कपिल मिश्रा आप से निलंबित, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
कपिल मिश्रा सीबीआई में करायेंगे तीन शिकायत दर्ज
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार कपिल मिश्रा सीबीआई में तीन शिकायत दर्ज करायेंगे. उन्होंने इस बाबत कहा है कि मंगलवार को सुबह 11:30 बजे वे मामले को लेकर सीबीआई के समक्ष तीन शिकायत दर्ज करवाने वाले हैं. पहला एफआईआर केजरीवाल के खिलाफ है. दूसरा एफआईआर में सत्येंद्र जैन के अलावा केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ जबकि तीसरे एफआईआर में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल होगा.
ACB के बाद CBI का दरवाजा खटखटाएंगे कपिल मिश्रा, कहा- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है…
मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप
मंत्री पद से हटाये गये कपिल मिश्रा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी को उन्हें निष्कासित करने की चुनौती दी. मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आप संयोजक के रिश्तेदार बंसल परिवार के लिए छत्तरपुर में सात एकड़ जमीन का सौदा कराया गया था, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये थी. मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने मुझे बताया था कि केजरीवाल के रिश्तेदार के नाम पर दस करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनवाये गये हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब चुनावों के दौरान, पार्टी सदस्यों द्वारा शराब की आपूर्ति सहित टिकट वितरण में आप द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया. आप नेता संजय सिंह पार्टी के लिए विदेश से फंडिंग के लिए लाबिंग करने में शामिल हैं.
धर्मवीर गांधी ने केजरीवाल के इस्तीफे, शिअद ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की
मिश्रा ने कथित टैंकर घोटाला मामले के सबूत दिल्ली एसीबी को सौंपे
इससे पहले, सोमवार को मिश्रा ने कथित टैंकर घोटाला मामले के सबूत दिल्ली एसीबी को सौंपे. उन्होंने कहा कि उन्होंने शिकायत दर्ज करने के लिए मंगलवार को सीबीआइ से मिलने का समय मांगा है. मिश्रा का दावा है कि वह बतौर मंत्री एक साल पहले ही इस कथित घोटाले की विभागीय जांच करा कर इसकी रिपोर्ट केजरीवाल को सौंप चुके हैं. इसमें उन्होंने टैंकर घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराकर जांच कराने की सिफारिश की थी, लेकिन केजरीवाल जानबूझ कर जांच में कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि चूंकि उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाये हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के करीबियों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
केजरीवाल को नैतिक आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए : भाजपा