27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महबूबा ने कहा : मोदी ही निकाल सकते हैं कश्मीर समस्या का हल, पीएम का लाहौर जाना कमजोरी नहीं

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कश्मीर समस्या का कोई समाधान निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का लाहौर जाना कमजोरी का नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की ताकत का प्रतीक है. महबूबा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कश्मीर समस्या का कोई समाधान निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का लाहौर जाना कमजोरी का नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की ताकत का प्रतीक है. महबूबा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कश्मीर में अशांति पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़िये : महबूबा ने मोदी से कहा, कश्मीर में वह कीजिये जो वाजपेयी ने दिल जीतने को किया था

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम सभी को दलदल से कोई अगर बाहर निकाल सकता है, तो वह पीएम मोदी हैं. वह जो फैसला करेंगे, उसका समर्थन पूरा देश करेगा. महबूबा ने कहा कि पहले वाले पीएम भी पाकिस्तान जाना चाहते थे, पर हिम्मत नहीं की. पीएम मोदी लाहौर गये, यह ताकत की निशानी है. घाटी में बिगड़े हालात के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा का यह बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर के हालात ज्यादा बिगड़ते हैं, तो जम्मू और लद्दाक में भी इसका असर पड़ेगा. महिलाओं के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या 70 साल पुरानी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं और अभी देश में वाजपेयी जी की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब यह बदतर हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें