नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर धमकी देते हुए कहा कि यदि तीन तलाक को लेकर उन्होंने मुसलमानों को परेशान करना न छोड़ा, तो वह इसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में जाकर नालिश कर देंगे़ उन्होंने यह भी कहा कि यूएन में शिकायत करने के बाद वे फिर कहीं मुंह दिखाने के लायक भी नहीं रह जायेंगे़ सपा विधायक आजम खां ने कहा कि मोदी जी मुसलमानों को परेशान न करें, वरना मुसलमानों को सोचना पड़ेगा कि उन्हें कहां जाना है. अगर हम संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) में चले गये, तो मोदी जी दुनिया को मुंह नहीं दिखा सकेंगे़ उन्हें पूरी दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ेगा.
इसे भी पढ़िये : आजम खान ने लौटायी शंकराचार्य की गाय, कहा-गोरक्षकों से लगता है डर
टांडा में हुई जनसभा में तीन तलाक पर बयान को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि जो व्यक्ति सात फेरे लेने के बाद भी अपना पति धर्म निभा न सका, वह दूसरों की पत्नी के बारे में क्या जानेगा. मोदी जी पहले अपनी पत्नी को हक तो दें. उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मामले में सिर्फ शरीयत का कानून ही माना जायेगा. मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक का विरोध किये जाने पर आजम ने कहा कि भाजपा का अजब तमाशा है़ नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर दिया जाता है. हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाने वाले ये लोग अब देश के मुसलमानों को भी आपस में भिड़ाना चाहते हैं.