नयी दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव सुर्खियों पर रहा और इसके बाद अब सबकी नजरें राष्ट्रपति चुनाव पर है. हालांकि इसको लेकर हलचल कई दिनों से है. राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी को लेकर अलग-अलग नेताओं की ओर से कई नाम सामने आ चुके हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक और नाम राष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए उछाला है. सुब्रमण्यम स्वामी ने एक गुजराती नेता को अपनी पसंद का प्रत्याशी बताया है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया और अपनी पसंद के प्रत्याशी का नाम सार्वजनिक किया.

