नयी दिल्ली : एमसीडी चुनाव का नतीजा 26 अप्रैल को आना है. लेकिन नतीजे आने से पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हार का डर सताने लगा है. एक्जिट पोल में तमाम एजेंसियों ने दावा किया है कि एमसीडी चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगी और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
एक्जिट पोल के नतीजों को जानकर अरविंद केजरीवाल जहां गुस्से में हैं वहीं भाजपा अभी से जीत का जश्न मनाने की तैयारी में है. सोशल मीडिया पर केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बार फिर से इवीएम का मुद्दा उठा रहे हैं.
Watch :
When people says they all voted for AAP but EVMs say differently. Then It is a genuine question to question EVMs. .@ArvindKejriwal pic.twitter.com/s9WYoiCCZz— AAP Express 🇮🇳 (@AAPExpress) April 24, 2017