भोपाल : मध्यप्रदेश की उमरिया जिले की बांधवगढ विधानसभा सीट (एसटी) पर रविवार को हुए उपचुनाव में सत्तारुढ भाजपा के उम्मीदवार शिवनारायण सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सावित्री सिंह को 25,476 मतों के बडे अंतर से हरा दिया. भाजपा ने इस सीट पर न केवल अपना कब्जा बरकरार रखा है, बल्कि पिछली जीत का अंतर भी बढाया. मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण सिंह ने कांग्रेस की उम्मीदवार सावित्री सिंह को बांधवगढ सीट पर 25,476 मतों के अंतर से हरा दिया.
उन्होंने कहा कि इस सीट पर भाजपा को 74,356 मत मिले, जबकि कांग्रेस को 48,880 मत मिले. वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के ज्ञान सिंह ने इस सीट पर मात्र 18,645 मतों के अंतर से प्यारेलाल बैगा (कांग्रेस) को हराया था. इस बार सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से एक निर्दलीय था.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी लखन सिंह 5,444 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार बेहन केशकली कोल को 2,157 मत और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंह को 1,273 मत मिले. नोटा के खाते में भी 3,194 मत पडे. बांधवगढ सीट भाजपा विधायक ज्ञान सिंह के पिछले साल नवंबर में लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हुई थी.