नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चढ़ाने के लिए पार्टी के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को एक चादर सौंपी है. इस प्रतिनिधिमंडल में सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद और अन्य नेता शामिल हैं. विदेश से लौटने के बाद सोनिया की पार्टी नेताओं के साथ यह पहली बातचीत थी. बताया जाता है कि सोनिया इलाज के लिए अमेरिका गयी हुई थीं.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्राय: प्रतिवर्ष अजमेर की दरगाह पर चादर भेंट करती आ रही हैं. इसके पहले उन्होंने महाशिवरात्रि के मौके पर पाकिस्तान स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को प्रसाद और पूजा की सामग्रियां भेजी थीं.