मुंबई : दुनियाभर की सबसे मोटी और वजनी महिला और मिस्र निवासी स्लिम होने की दिशा में अग्रसर हो गयी है. भारत में मिस्र की इस महिला का सफल सर्जरी के माध्यम से करीब 100 किलो वजन घटा दिया गया है. करीब एक महीने पहले मोटापे से परेशान मिस्र की इमान अहमद मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उनके ऑपरेशन के बाद गुरुवार को अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि ऑपरेशन के बाद उनके शरीर का 100 किलो वजन कम किया गया है. भारत आने से पहले इमान अहमद का वजन लगभग 500 किलो था. बढ़े वजन की वजह से इमान पिछले 25 सालों से अपने घर से नहीं निकली थीं. पिछले महीने मुंबई में इमान की सफलतापूरवक बेरिएट्रिक सर्जरी की गयी.
अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इमान का वजन घटाने के लिए लेपरोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रेक्टोमी बीते सात मार्च को सैफी में किया गया, जो कि कामयाब रहा. अब उन्हें खाने में सिर्फ तरल पदार्थ ही दिये जा रहे हैं. मेडिकल टीम ने आगे के इलाज के लिए काम शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें जितनी जल्दी हो सके फिट करके वापस मिस्र भेज दिया जाये. अस्पताल से मिले एक बयान के अनुसार, उन पर वजन घटाने के लिए हुआ लेपरोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रेक्टोमी कामयाब रहा. इस दौरान इमान को खाने में सिर्फ तरल पदार्थ ही दिये जा रहे हैं. मेडिकल टीम ने आगे के इलाज के लिए काम शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें जल्द ही फिट करके वापस मिस्र भेज दिया जाये.
इमान का उपचार मुंबई के मशहूर बैरियाट्रिक सर्जन मुफजल लकड़ावाला और उनकी टीम की देखरेख किया जा रहा है. बीते महीने इमान अहमद को विशेष विमान से मुंबई उपचार के लिए लाया गया था. हालांकि, शुरुआत में विदेश मंत्रालय ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. इमान ने बाद में विदेश मंत्री से ट्विटर अपनी परेशानी के बारे में बताया, तो उन्हें वीजा मिला. जन्म के वक्त इमान अहमद का वजन 5 किलोग्राम था. 11 साल की उम्र से उनका वजन अचानक बढ़ने लगा.
इस बीमारी की वजह से उन्हें कई बीमारियों ने घेर लिया और अगले 25 साल तक इमान अपने घर से बाहर नहीं निकल पायीं. अब इमान 36 साल की हैं और उन्हें डायबिटीज, किडनी डिस्ऑर्डर, हाइपरटेंशन, थाइरॉयड, वाटर रिटेंशन, ऑब्स्ट्रक्टिव और फेफड़ों की बीमारी है. बैरियाट्रिक सर्जन मुफजल लकड़ावाला के प्रवक्ता ने बताया कि इमान का वजन 100 किलो घटकर 400 किलो के आसपास आ गया है.