नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राहुल गांधीद्वारापीएम मोदी पर लगाये गये आरोपों को सही बताया. उन्होंने कहा, हम इसे महीनों से उठा रहे हैं लेकिन मीडिया ने उस वक्त इसे प्रमुखता से नहीं दिखाया क्या वो राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबूत के तौर पर वो सारे दस्तावेज भी पेश किये.
उन्होंने कहा, सीबीआई आज सरकार के हाथ की कठपुतली हो गयी है. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट को एक कमेटी गठित करनी चाहिए ताकि इसकी निष्पक्ष जांच हो सके. इस लिस्ट में कई लोगों के नामहैंसबकी जांच होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा, इस लिस्ट में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का भी नाम है. कांग्रेस और भाजपा के बीच रिश्ता है.
भाजपा उन्हें ऑगस्टा वेस्टलैंड के नाम से डराती है तो कांग्रेस इस भ्रष्ट्राचार के दम पर उनसे समझौता करना चाहती है. राबर्ट वाड्रा का नाम लेकर नरेंद्र मोदी पीएम बन गये उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. जिन आरोपों को अब राहुल गांधी लगा रहे हैं उन्हें लेकर मैं कई महीनों से पूरे देश में घूम रहा हूं. इस पर अबतक कोई जांच नहीं हुई. प्रधानमंत्री ने अपने पद का इस्तेमाल करके इन्हें दरकिनार कर दिया है. इस सूची में मध्यप्रदेश के सीएम का भी नाम है इसमे नीरज वशिष्ठ का नाम लिखा है जो डिप्टी सेक्रेटरीहैं.
इतने गहरे सबूतहैंइसमें फिर इस पर जांच क्यों नहीं हो रही. प्रधानमंत्री का इस मामले में नाम आना इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी पीएम का नाम इस तरह सीधे तौर पर आया हो. अगर वो सहारा और बिड़ला से पैसे लेते हैं तो दूसरे बड़े लोग से भी लेते होंगे. इसलिए शक होता है कि नोटबंदी का फैसला भी अपने लोगों का कर्ज माफ करने के लिए लिया है.