21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करें : योगेन्द्र यादव

नयी दिल्ली : दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी प्रदूषण के गंभीर संकट से निपटने में प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि आने वाली पीढी के प्रति अपनी जवाबदेही के मद्देनजर हमें आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी प्रदूषण के गंभीर संकट से निपटने में प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि आने वाली पीढी के प्रति अपनी जवाबदेही के मद्देनजर हमें आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करने की जरुरत है. योगेन्द्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि दिल्ली शहर एक अभूतपूर्व पर्यावरण संकट से गुजर रहा है.

शहर में वायु प्रदुषण का स्तर सामान्य से दस से बीस गुना अधिक चल रहा है.पर्यावरणविदों के मुताबिक प्रदूषण से हर साल कोई तीस हजार लोग मौत के शिकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से यह संकट चरम सीमा पर पंहुच गया है. इस संकट की घडी में जरुरी है कि हम सब एक साथ मिलकर और आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करें। दिल्ली शहर के बाशिंदों और खासतर तौर पर इसकी इसकी आने वाली पीढी के प्रति हम सब का यह दायित्व बनता है.

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ इसी विचार के साथ मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं. आपकी सरकार ने कल इस संकट से निपटने के लिए कुछ कदम उठाने की घोषणा की है. इन उपायों, इन्हें घोषित करने के समय और इन्हें लागू करने के तरीकों पर हमारी अलग-अलग राय हो सकती है. लेकिन आज वक्त इन सवालों पर तर्क-वितर्क करने नहीं है.”
योगेन्द्र ने कहा कि आप दिल्ली की चुनी हुई सरकार के मुखिया हैं. आज जरुरत इस बात की है कि आपने अपने विवेक से जो भी कदम तय किये हैं, उन्हें ठीक से लागू किया जाय. उन्होंने कहा, ‘‘‘ इसलिए मैं और स्वराज इण्डिया के मेरे सभी साथी इस संकट में दिल्ली सरकार का सहयोग करना चाहते हैं. स्वराज इण्डिया का एक-एक स्वयंसेवक इस संकट का सामना करने के लिए दिल्ली सरकार का स्वयंसेवक है और आपके किसी भी निर्देश का पालन करने के लिए तैयार है.” उन्होंने कहा कि आप इस संकट के दौरान किसी भी तरह के सहयोग के लिए मुझे नि:संकोच कह सकते हैं. आप विश्वास रखें, हम दिल्ली के लोगों के हित को सर्वोपरि रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें