11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमित शक्तियों के बावजूद आप सरकार ने अच्छा काम किया है :केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ‘‘सीमित शक्तियां” रहने और ‘‘केंद्र द्वारा बाधाएं पैदा किए जाने” के बावजूद आप सरकार कई मोर्चों पर अच्छा काम करने में सफल रही है और उसकी दुनियाभर में सराहना हो रही है. स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि ‘‘सीमित शक्तियां” रहने और ‘‘केंद्र द्वारा बाधाएं पैदा किए जाने” के बावजूद आप सरकार कई मोर्चों पर अच्छा काम करने में सफल रही है और उसकी दुनियाभर में सराहना हो रही है. स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले डेढ वर्षों में उनकी सरकार ने दिल्ली के लोगों को शिक्षित करके तैयार किया है. इसके अलावा उन्हें स्वस्थ बनाया है और उन्हें कौशल प्रदान कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सीमित शक्तियां होने के बावजूद वो दिल्ली को खुशहाल बनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग हैं जो देश के विकास में महत्वपूर्ण हैं और कोई सरकार नहीं। सरकारों की जिम्मेदारी लोगों को तैयार करने की है.” उन्होंने कहा, ‘‘हम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसले कर रहे हैं. पिछले 65 वर्षों में 11000 सरकारी स्कूल बनाए गए लेकिन पिछले एक वर्ष में हमने 8000 नई कक्षाओं का निर्माण किया है, जो 200 नए स्कूलों के बराबर है.”
उन्होंने कहा, ‘‘कई निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढाते थे, जिसकी वजह से माता-पिता उदास रहते थे। पूर्ववर्ती सरकारों ने उन्हें :निजी स्कूलों को: नहीं रोका क्योंकि मंत्री उनकी जेब में थे क्योंकि उन्होंने इन स्कूलों में अपने बच्चों, अपने रिश्तेदारों का दाखिला करा रखा था।” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी सरकार के शासनकाल में मैंने और मेरे मंत्रियों ने अब तक किसी भी निजी स्कूल में किसी भी बच्चे के दाखिले की सिफारिश नहीं की है.”
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि यहां तक कि मेरा बेटा भी पढने के लिए नोएडा जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं दिल्ली के किसी भी निजी स्कूल में अपने बेटे का आसानी से दाखिला करा सकता था।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि अगर मैंने भी वही किया तो मुझे इन स्कूलों को फीस बढाने से रोकने का साहस नहीं होगा। इस साल हमने दिल्ली में किसी भी स्कूल को फीस बढाने की अनुमति नहीं दी है.” उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पहले अभिभावक-शिक्षक बैठक ने शानदार नतीजा दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों, माता-पिता ने बेहतरीन अनुभवों को साझा किया.
स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार के बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली एकमात्र राज्य है जहां सरकारी अस्पतालों में दवा और जांच समेत समूचा इलाज मुफ्त में होता है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले डेढ वर्षों में हमने 100 मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण किया है. हमने इस साल दिसंबर तक इस तरह के 1000 क्लिनिकों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी अच्छा काम किया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें