11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति को बड़ा मुद्दा बनायेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली : संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति से नाराज कांग्रेस ने ‘‘पीएम मुक्त संसद” को एक प्रमुख मुद्दा बनाए जाने पर आज जोर दिया और संकेत दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इसे आक्रामक तरीके से उठाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया. हमने कई […]

नयी दिल्ली : संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति से नाराज कांग्रेस ने ‘‘पीएम मुक्त संसद” को एक प्रमुख मुद्दा बनाए जाने पर आज जोर दिया और संकेत दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इसे आक्रामक तरीके से उठाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया.

हमने कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की. लेकिन प्रधानमंत्री उनमें से कई चर्चाओं के दौरान अनुपस्थित रहे. ” लोकसभा और राज्यसभा में कश्मीर तथा दलितों के उत्पीडन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुयी और प्रधानमंत्री इन चर्चाआंे के दौरान अनुपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड तथा राज्यपालों की भूमिका पर चर्चा हुयी, प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे.

सिब्बल ने कहा, ‘‘हमारे यहां पीएम…मुक्त संसद है. यह अच्छी स्थिति नहीं है. वह कहते हैं कि वह संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं होते.” उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले सत्र में यह मुद्दा उठाएंगे. प्रधानमंत्री संसद में क्यों नहीं आते? इसलिए कि वह भयभीत हैं. हम चाहते हैं कि वह राष्ट्र के पहरेदार रहें और देश को जवाब दें.” सिब्बल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को किए गए सवालों का ‘‘जवाब देने की आदत नहीं है” और जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी वह ऐसा ही करते थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैलियों या सभाओं को संबोधित करना पसंद करते हैं क्योंकि किसी को भीड को जवाब देने की जरुरत नहीं होती . ‘‘ लेकिन संसद में आपको विपक्ष का जवाब देना होता है…. भीड में, कोई उनसे सवाल नहीं करेगा. लेकिन संसद में विपक्ष सवाल करेगा.” पार्टी ने इसी हफ्ते एक टिप्पणी में प्रधानमंत्री पर संसद में उनकी ‘‘अनुपस्थिति” को लेकर निशाना साधा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें