17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुडुचेरी में नारायणसामी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

पुडुचेरी : कांग्रेस के नेता वी नारायणसामी ने आज पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा औपचारिक तौर पर पेश किया. उन्हें शनिवार को 15 सदस्यीय कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था. पार्टी के पास 30 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक के दो सदस्यों का […]

पुडुचेरी : कांग्रेस के नेता वी नारायणसामी ने आज पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी से मुलाकात की और केंद्रशासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा औपचारिक तौर पर पेश किया. उन्हें शनिवार को 15 सदस्यीय कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था. पार्टी के पास 30 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक के दो सदस्यों का समर्थन भी है.

राजनिवास में बेदी से मुलाकात करने के बाद नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने खुद को कांग्रेस विधायी दल का नेता चुने जाने पर उपराज्यपाल के समक्ष पत्र जमा करवाया और उनसे अनुरोध किया है कि वह उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें.

उन्होंने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को द्रमुक के समर्थन का पत्र भी सौंपा. नारायणसामी ने कल द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि से चेन्नई में बात की थी और सरकार गठन के लिए पार्टी का समर्थन पत्र हासिल किया था.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह पुडुचेरी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नमशिवायम के साथ शाम को नयी दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘जल्दी ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा.’ उपराज्यपाल किरण बेदी नेे मुलाकात के दौरान नारायणसामी को आज उनके जन्मदिन की बधाई भी दी. 69 वर्षीय नारायणसामी संप्रग सरकार के दूसरे शासनकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री रहे हैं. संप्रग के पहले शासनकाल में वह संसदीय मामलों के राज्य मंत्री थे. उन्होंने 16 मई को हुआ विधानसभा चुनाव नहींलड़ा था और उन्हें अब विधानसभा उपचुनाव चुनावलड़ना होगा.

नारायणसामी विधि स्नातक हैं और उन्होंने 10 साल से अधिक समय तक वकालत की. वर्ष 1985 में वह सक्रिय राजनीति में आए. वह तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें