23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटियाला हाउस मारपीट मामला: पुलिस ने नौ पत्रकारों को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली : पटियाला हाउस अदालत परिसर में 15 फरवरी को हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने शहर के कम से कम नौ पत्रकारों को नोटिस जारी कर उन्हें जांच में शामिल होने को कहा है. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को जब अदालत में पेशी के लिए लाया […]

नयी दिल्ली : पटियाला हाउस अदालत परिसर में 15 फरवरी को हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने शहर के कम से कम नौ पत्रकारों को नोटिस जारी कर उन्हें जांच में शामिल होने को कहा है. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को जब अदालत में पेशी के लिए लाया गया था तो वकीलों जैसे कपडे पहने हुए कुछ लोगों के समूह ने अचानक पत्रकारों तथा जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया. जिन पत्रकारों को नोटिस भेजा गया है वे घटना के दौरान मौके पर मौजूद थे.

सूत्रों ने बताया कि यह नोटिस सीआरपीसी की धारा 160 के तहत भेजे गए हैं, और उनसे साक्ष्य के साथ विशेष तिथि को उपस्थित होने को कहा गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने इसी मामले में एक फोटोकॉपी दुकान के मालिक से पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह फोटोकॉपी की दुकान दक्षिण दिल्ली के बेर सराय इलाके में स्थित है. और ऐसे माना जा रहा है कि नौ फरवरी को हुए कार्यक्रम के पोस्टरों की प्रतियां यहीं फोटोकॉपी करायी गयी थीं.

दुकान मालिक को लोधी रोड स्थित विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय ले जाया गया और वहां घंटों पूछताछ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें