नयी दिल्ली : लोकपाल विधेयक के संसद में पारित होने के बाद केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने इस ऐतिहासिक विधेयक को पारित कराने में मदद करने को लेकर आज विपक्षी भाजपा की सराहना की.उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के सहयोग के बगैर यह नहीं हो सकता था. हमें निश्चित तौर पर इसे स्वीकार करना चाहिए. आखिरकार पूरा राजनीतिक वर्ग खड़ा हो गया और कहा कि हम भारतीय जनता के प्रति खुद को जवाबदेह बनाने के लिए तैयार हैं.’’
उन्होंने कहा कि लोकपाल का प्रस्ताव इंदिरा गांधी के समय से ही था लेकिन कई प्रयासों के बाजवूद यह आगे नहीं बढ़ पाया था. उन्होंने संसद में इस विधेयक के पारित होने का श्रेय भारत के लोगों को दिया.