श्रीनगर : कश्मीर के कुपवाडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच पूरी रात चली गोलीबारी में चार अज्ञात आतंकवादी मारे गये हैं और दो जवान भी शहीद हो गये हैं. सेना के एक अधिकारी ने आज बताया, ‘कुपवाडा जिले के चौकीबल में आज सुबह हुई मुठभेड में चार आतंकवादी मारे गये’ उन्होंने बताया कि जिले के चौकीबल इलाका में मरसेरी गांव स्थित एक घर में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की गुप्त सूचना के बाद कल शाम अभियान शुरू किया गया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गये.
अधिकारी ने बताया कि कल दोनों ओर की शुरुआती गोलीबारी में एक अधिकारी सहित दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गये थे. उन्होंने बताया कि आगे की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है और तलाशी अभियान अभी जारी है.