नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि रोगाणुओं को फैलने से बचाने के लिए विभिन्न उत्सवों के दौरान केक पर जलाई जाने वाली मोमबत्तियों को फूंक कर बुझाने पर रोक लगाने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राज्यसभा को अविनाश राय खन्ना के प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सूचित किया है कि ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अनुसंधान परिषद (एनएचएमआरसी) ने साझेकेक पर जलाई जाने वाली मोमबत्तियों को फूंक मार कर बुझाए जाने पर रोक लगा दी है.आजाद ने बताया कि एनएचएमआरसी ने डे केयर केंद्रों को निर्देश दिया है कि वह रोगाणुओं को फैलने से बचाने के उद्देश्य से जन्मदिन मनाने वाले लोगों को मोमबत्तियां बुझाने के लिए उन्हें अपना व्यक्तिगत ‘कप केक’ मुहैया कराए. उन्होंने बताया कि केक पर जलाई जाने वाली मोमबत्ती को फूंक मार कर बुझाने से केक पर जीवाणुओं का संक्रमण होने और इससे बीमारी फैलने का पता लगाने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अभी कोई अध्ययन नहीं किया है.