11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति आजाद का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण : शत्रुघ्न

नयी दिल्ली : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित किए जाने का आज विरोध किया. उन्होंने आजाद का निलंबन वापस लिए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे लोगों में ‘‘अच्छा संदेश” नहीं गया है क्योंकि ‘‘धारणा” यह है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे. सिन्हा […]

नयी दिल्ली : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित किए जाने का आज विरोध किया. उन्होंने आजाद का निलंबन वापस लिए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे लोगों में ‘‘अच्छा संदेश” नहीं गया है क्योंकि ‘‘धारणा” यह है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे.

सिन्हा कई मुद्दों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसलों की आलोचना करते रहे हैं. शीर्ष नेतृत्व को अस्पष्ट संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यदि नेतृत्व ने ऐसी गलतियों के लिए उन्हें दंडित करने का फैसला किया जो उन्होंने की ही नहीं हैं तो यह उन्हें एक ज्योतिषी की उस भविष्वाणी को याद दिलाएगा कि वह अपनी पार्टी बदल सकते हैं.
उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं उम्मीद, कामना और प्रार्थना करता हूं कि यह सच नहीं हो.” सिन्हा ने आजाद को ‘‘एक ईमानदार पिता की एक ईमानदार संतान” करार दिया और लालकृष्ण आडवाणी सहित वरिष्ठ नेताओं का समर्थन किया जिन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं.
सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं इसे बहुत दुर्भाग्यूपर्ण मानता हूं कि आजाद, एक ईमानदार पिता की एक ईमानदार संतान, को इस तरह निलंबित कर दिया गया. आम धारणा क्या बनी है ? कि वह भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे थे. यह धारणा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें