नयी दिल्ली : तहलका की उस पत्रकार ने पत्रिका से इस्तीफा दे दिया है जिन्होंने इसके संपादक तरुण तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्रिका की कर्मचारी के रुप में किसी प्रकार के दबाव से मुक्त होने के लिए इस्तीफा दिया है.
गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. संपर्क किए जाने पर लड़की ने कहा कि उन्होंने तहलका से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने कहा कि महिला पत्रकार ने दो दिन पहले ही तहलका प्रबंधन को अपना इस्तीफा भेज दिया था क्योंकि वह संस्थान की कर्मचारी के रुप में किसी प्रकार के दबाव से मुक्त होना चाहती थी.