9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन : असहिष्णुता पर बोले PM मोदी, सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध

लंदन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन में हैं. प्रधानमंत्री को ब्रिटेन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया जा रहा है. आज दोनों देशों के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत हुई. बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड […]

लंदन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन में हैं. प्रधानमंत्री को ब्रिटेन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया जा रहा है. आज दोनों देशों के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत हुई.

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में बढ़ती असहिष्‍णुता पर सवाल पूछा गया. कांन्‍फ्रेंस की शुरूआत में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरुन ने बाताया दोनों देशों के बीच आर्थिक संबध सुधारने और अर्थव्यस्था पर मजबूती को लेकर सहमति बनी है. मेक इन इंडिया और निवेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्व देते हैं.

आतंकवाद से लड़ाई पर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई. स्मार्ट सिटी बनाने पर भी ब्रिटेने ने सहमति जतायी है, साइबर रिसर्च पर भी ब्रिटने भारत की मदद करेगा. पर्यावरण की सुरक्षा पर भी दोनो देशों ने बातचीत की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

आशावादी दृष्टिकोण के लिए कैमरुन का धन्यवाद देता हूं कि दोंनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों के लिए सकारात्मकता दिखाने और जोरदार स्वागत के लिए भी धन्यवाद. यूके की यात्रा पर आने से मुझे बेहद खुशी हुई है. हमारे लोगों के बीच संबंध यूके से बहुत बेहतर हैं. हमारी संस्कृति भी एक जैसी है, डिफेंस, आतंकवाद, आर्थिक व्यवस्था जैसे कई मुद्दे साझे हित मेंहैं तो हम दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं. हमने फैसला किया है कि इन रिश्तों को और मजबूत बनायेंगे. इन्हें विश्व के अन्य क्षेत्रों में भी लेकर जायेंगे.

इस सहयोग को और मजबूत बनायेंगे. हमने सीविल न्यूकिल्यर पर हस्ताक्षर किया है यह हमारे विश्वास का प्रतिक है. इससे सुरक्षा और मजबूत होगी. यूके के साथ रक्षा और सुरक्षा को मुल्यवान मानते हैं. यह साझेदारी निरंतर बढ़ती रहेगी. मुझे खुशी है कि फरवरी 2016 में होने वाली बैठक में ब्रिटने भी शामिल होगा.

हम डिफेंस मेन्यूफेक्चरिंग को मेक इन इंडिया के तर्ज पर महत्व दे रहे हैं हमें विश्वास है कि इसमें यूके हमारा साथ देगा. भारत में अपार संभावनाएं हैं और यूके में आर्थिक क्षमता है जो दोंनों देशों को और मजबूत बनायेंगे. हमने यूके के निवेश केलिए एक फास्ट ट्रैक बनाने का फैसला लिया है ताकि निवेश करने वाले लोगों को कोई परेशानी ना होगा. हम भारतीय रेल की याद में एक कार्यक्रम भी कर रहे हैं जो याद करायेगी कि रेल की यात्रा यहीं से शुरू करेगी. हम व्यापार जगत से कई तरह के निवेश की उम्मीद रखते हैं. पर्यावरण पर भी हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं. भारत ने भी पार्यावरण की बेहतरी के लिए कई कार्यक्रम बनाये है.

आज कई और क्षेत्रों में ठोस परिणाम निकले हैं जिनमें स्मार्टसिटी, स्वास्थ्य, नदियों की स्वच्छता जैसे अहम मुद्दे शामिल है. हम दोनों देश अपनी इस साझेदारी से नये अवसर पैदा करेंगे और साझे हितों को प्राप्त कर पायेंगे. इन सभी विषयों पर अभी और विस्तार से बात करेंगे. यूएन सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के समर्थन के लिए भी मैं ब्रिटेन का धन्यवाद करता हूं. आज हमने एक विजन रेंखाकिंत किया है. हमारे द्वारा लिया गया निर्णय हमारी सोच और एकता को दर्शाता है.

* बीबीसी ने असहिष्णुता पर पूछे प्रधानमंत्री से सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत बुद्ध की धरती है. भारत गांधी की धरती है. हमारे संस्कारों में एक बात हमारे रगों में है समाज के मूलभूत मुल्यों के खिलाफ किसी भी बात को भारत स्वीकार नहीं करता है. इसलिए हिंदुस्तान के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटे उसपर कार्रवाई होती है. सवा सौ करोड़ के देश में एक घटना का भी बड़ा महत्व है.

इस तरह की घटना को हम बर्दास्त नहीं करते. कानून अपना काम करेगा. भारत संविधान के तहत सामान्य से सामान्य नागरिक के जीवन को हर तरह की सुरक्षा देने के लिए वचनबद्ध है. यह बात सही है कि एक दस साल का अंतराल रहा लेकिन मेरे कार्यकाल में ही 11 मंत्री यहां आये और यहां से भी लोग गये लेकिन अब सामुहिक प्रयास निरंतर चल रहा है. मेरा भी प्रधानमंत्री कैमरुन के साथ दो बार चर्चा करने का अवसर मिला है.

एएनआई ने आतंकवाद पर पूछा सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा, आतंकवाद के प्रति आपके द्वारा जतायी गयी चिंता हर किसी की चिंता है. मुझे यह बात संतोष के साथ कहना है कि यूनए में जितने भी फैसले लिये गये हैं उसमें यूके और भारत ने मिलकर साथ दिया है. हम दोनों ने इसमें पूरी कोशिश की है लेकिन यह सिर्फ एक या दो देशों की कोशिश से नहीं होगा आज आतंकवाद इस तरह से फैला है कि हर दिन नये संगठन के नाम से जन्म लेता है.

आतंकवादियों के हाथ नये हथियार आते हैं. महात्मा गांधी कहते थे कि न्याय तभी आता है जब इसका ज्ञान हो. आतंकवाद की परिभाषा क्या है इसकी व्याख्या होनी चाहिए. मानवतावादि शक्तियों को एक होना चाहिए और मिलकर इसके लिए प्रयास करना चाहिए.

ब्रिटेन के पत्रकार ने पूछा एक वक्त था जब नरेंद्र मोदी को इंग्लैंड ने आने से रोक दिया था . अब उनके आगमन पर स्वागत करते हुए कैसा महसूस कर रहे हैं.

डेविड कैमरुन ने कहा, नरेंद्र मोदी को भारी संख्या में लोगों का बहुमत मिला है और वह जीत के आयें हैं. इसी सवाल पर नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं 2003 में यहां आया था. यूके ने कभी मुझे आने से नहीं रोका ना प्रतिबंध लगाया. मैं समय कम होने के कारण नहीं आ पाया. दो साल के बाद रेफरेन्डम होगा इस पर मुझे कोई सलाह देने की जरूरत नहीं है जहां तक बात रही युरेपियन युनियन की तो इसमें प्रवेश के लिए हम इंग्लैंड की तरफ देख रहे हैं और यही हमार प्रवेश द्वारा होगा

प्रधानमंत्री ने लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने झुकाया सिर

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी साझा प्रेस कॉन्फ्रें के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पहु्ंचे और सिर झुकाकर नमन किया. इस पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के विचारों का उदाहरण देकर उन्हें याद किया. उन्होंने असहिष्णुता के मुद्दे पर भी महात्मा गांधी को याद किया और आतंकवाद के मुद्दे पर भी गांधी के विचारों को कोट किया.

सुबह जब प्रधानमंत्री जेम्स कोर्ट होटल पहुंचे तो उनकी एक झलक देखने की इच्छा में कई लोग सड़कों पर खड़े रहे. प्रधानमंत्री के सामने ही मोदी – मोदी के खूब नारे लगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सड़क के किनारे चलकर आये और वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाया. प्रधानमंत्री को उपहार देने के लिए भी कई लोग खड़े थे.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम व्यस्त रहने वाला है जिसकी शुरुआत उन्होंने ब्रिटिश समकक्ष डेविडकैमरुनके साथ वार्ता से कर दी है.कैमरुन ने उनकी यात्रा को ‘‘असाधारण’ बताया है.कैमरुनने कहा, ‘‘मैं इस दौरे की बाट जोह रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी भारत में जो कर रहे हैं उसे ले कर उत्साहित हूं और मैं उस साझेदारी को लेकर उत्सुक हूं जो हम साथ मिलकर बना सकते हैं.’

पीएम मोदी ने तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत से पहले ट्वीट किया, ‘‘ ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढावा मिलेगा.’ मोदी आज दोपहर बाद लंदन पहुंचने के बाद 10 डाउनिंग स्टरीट में कैमरुन के साथ वार्ता करेंगे. वह द्विपक्षीय वार्ता के बाद फोरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस :एफसीओ: में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पार्लियामेंट स्क्वैयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ देर वहां रकेंगे. इसके बाद वह संसद के सदनों और फिर लंदन के गिल्डहॉल में लोगों को संबोधित करेंगे. कैमरुन के साथ मोदी की वार्ता ब्रितानी प्रधानमंत्री के बकिंघमशायर स्थित चैकर्स वाले आवास में जारी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी रात में वहीं रकेंगे.

मोदी शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज के लिए लंदन वापस जाएंगे जिसमें रोल्स रॉयस और वोडाफोन जैसी प्रमुख ब्रितानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की दोपहर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मध्याह्न भोजन करेंगे. इससे पहले रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की ऐरोबिक टीम बकिंघम पैलेस के उपर एक विशेष तिरंगा विमान परेड करेगी. महारानी के साथ भोजन के प्रधानमंत्री मोदी उत्तरी लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे.

वह लंदन में एक नए अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करने के अलावा 12 सदी के दार्शनिक बसवेश्वर की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अंकारा के लिए रवाना हो जाएंगे. वह ब्रिटेन की अपनी यात्रा के अंत में इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में स्थित सोलिहुल में टाटा मोर्ट्स के स्वामित्व वाली जगुआवर लैंड रोवर (जेएलआर) फैक्टरी का दौरा करेंगे.

मोदी ने अपनी यात्रा से पहले अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘‘ ब्रिटेन की मेरी यात्रा लगभग एक दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ब्रिटेन यात्रा है. मुझे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन से मिलने का अवसर मिला है और हमारी बैठकें काफी फलदायी रही है. प्रधानमंत्री कैमरुन भारत के अच्छे दोस्त हैं और हमें प्रधानमंत्री के तौर उनके पहले कार्यकाल में भारत में तीन बार उनका स्वागत करने का सुअवसर मिला.’

मोदी का कार्यक्रम

12 नवंबर : ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन, उसी दिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविडकैमरुनसे उनके आवास पर मुलाकात, दोनों नेता ब्रिटिश संसद में महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे, संसद में मोदी का संबोधन. लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन द्वारा गिल्डहॉल में प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज.

13 नवंबर : प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वारा दिये गये दोपहर के भोज में शामिल होंगे. यह आयोजन महारानी के बकिंघम पैलेस में होगा. उसी दिन शाम को मोदी ब्रिटेन के आप्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करेंगे.

14 नवंबर : ब्रिटेन की यात्रा के अंतिम दिन भारतीय प्रधानमंत्री 12वीं सदी के दार्शनिक बासवेश्वर की मूर्ति का अनावरण करेंगे. उसी दिन वे उत्तरी लंदन में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पुराने आवास पर बनाये गये संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. इस आवास को सितंबर महीने में महाराष्ट्र सरकार ने खरीदा है.

– प्रधानमंत्री मोदी 14 नवंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तुर्की रवाना हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें