19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में अशांति के बीच DGP का हुआ ट्रांसफर

चंडीगढ़ :पंजाब में पवित्र पुस्तकों को अपवित्र करने की घटनाओं पर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था पर आलोचनाओं का सामना कर रही पंजाब सरकार ने आज राज्य पुलिस प्रमुख के पद से सुमेध सिंह सैनी को हटाकर उनकी जगह सुरेश अरोडा को यह जिम्मेदारी सौंपी जिन्होंने 80 के दशक के आखिर में राज्य में […]

चंडीगढ़ :पंजाब में पवित्र पुस्तकों को अपवित्र करने की घटनाओं पर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था पर आलोचनाओं का सामना कर रही पंजाब सरकार ने आज राज्य पुलिस प्रमुख के पद से सुमेध सिंह सैनी को हटाकर उनकी जगह सुरेश अरोडा को यह जिम्मेदारी सौंपी जिन्होंने 80 के दशक के आखिर में राज्य में आतंकवाद का मुकाबला करने में अहम भूमिका निभाई थी.

पंजाब के गृह सचिव जगपाल संधू ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘सैनी का तबादला कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष का नया प्रभार सौंपा गया है.1982 बैच के आईपीएस अधिकारी अरोडा अभी तक पुलिस महानिदेशक-सह-मुख्य निदेशक, सतर्कता ब्यूरो के तौर पर सेवाएं दे रहे थे.उन्होंने आतंकवाद से लडने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने ऑपरेशन ब्लैक थंडर-1 के दौरान एसपी :मुख्यालय:, अमृतसर और ऑपरेशन ब्लैक थंडर-2 के समय अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रुप में सेवाएं दी थीं.

वह लगभग सभी जिलों में एसएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं और तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षा के डीआईजी भी रहे थे.लंदन विश्वविद्यालय से कानून में स्नातकोत्तर की पढाई करने वाले अरोडा ने अनेक वीरता पदक और पुरस्कार जीते हैं जिनमें राष्ट्रपति पदक, विशिष्ट सेवा पदक और पराक्रम पदक शामिल हैं.निर्वाचन आयोग ने पिछले लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब के पुलिस महानिदेशक के तौर पर सुरेश अरोडा की नियुक्ति की थी.सैनी को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का करीबी समझा जाता है.कांग्रेस और अधिकतर सिख संगठन डीजीपी के रूप में सैनी का विरोध करते आ रहे थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें