रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले की पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक पहुंचाने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया तथा इनसे 1750 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है. बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि बस्तर जिले की पुलिस ने माओवादियों को विस्फोटक पहुंचाने वाले गिरोह के सात सदस्यों कमलाकान्त स्वाई, गौरी शंकर मोहंती, अनिल कुमार जेना, भूषण कुमार गोण्डा, राजेन्द्र, उत्तम स्वाई और सुजीत पाणी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी उडीसा निवासी हैं.
यादव ने बताया कि पुलिस ने इनसे 30 पेटी जिलेटीन जिसका कुल वजन 750 किलोग्राम और 20 बोरी में 1000 किलोग्राम अमोनियम नाईट्रेट बरामद किया है. दोनों की कीमत तीन लाख 20 हजार रुपए है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से माओवादियों को विस्फोटक पहुंचाने वाले एक शहरी नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल रही थी.
कुछ दिनों पहले पुलिस को जानकारी मिली कि उडीसा के जयपुर निवासी माईनिंग इंजिनियर कमलाकान्त स्वाई का माओवादियों के दरभा डिविजन कमेटी के मिलिटरी चीफ देवा के साथ सम्बंध है और कमलाकान्त स्वाई माओवादियों को विस्फोटक मुहैया कराता है. इसके बाद एक पाइन्टर के माध्यम से कमलाकान्त स्वाई से सम्पर्क किया गया और बारुद की मांग की गई.
कमलाकान्त स्वाई ने यह जानते हुए कि बारुद माओवादी अपने लिए इस्तेमाल करेंगे. उसने अपने अकाउन्ट में पैसे एडवांस में जमा करने के लिए कहा. तब पाइन्टर ने कमलाकान्त के अकाउन्ट में तीस हजार रुपये जमा कर दिया. बाद में कमलाकान्त ने डिलिवरी देने के लिए कुछ दिन का समय मांगा.
यादव ने बताया कि कल गुरुवार को कमलाकान्त स्वाई ने पाइंटर को फोन पर बताया कि वह विस्फोटक की डिलिवरी दरभा पखनार रोड पर बीसपुर से कूडुमखोदरा के बीच करेगा. इसके बाद क्षेत्र में पुलिस दल को तैनात कर दिया गया. जैसे ही कमलाकान्त स्वाई और उसके तीन अन्य साथी गौरी शंकर, अनिल और भूषण विस्फोटक लेकर पहुंचे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने एक बुलेरो पिकअप (विस्फोटक वाहन) से 27 पेटी जिलेटिन, एक बण्डल कारडेक्स वायर, आठ छत्तीसगढ़ की फर्जी नम्बर प्लेट और इण्डिका कार से तीन पेटी जिलेटिन बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत माचकोट और तिरिया गांव के मध्य 20 बोरी अमोनियम नाईट्रेट रखा हुआ है जो कि माओवादियों को आपूर्ति होना है. पुलिस ने माचकोट तिरिया क्षेत्र में एक झोपडीनुमा मकान से 20 बोरी अमोनियम नाईट्रेट बरामद कर लिया तथा यहां से तीन व्यक्तियों राजेंद्र, उत्तम और सुजीत को गिरफ्तार कर लिया. यादव ने बताया पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है तथा उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई अन्य खुलासे होंगे.