चेन्नई: राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग करने वालों में शामिल होते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मामलों के मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने आज यहां कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की सारी क्षमताएं हैं.
फर्नांडिस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘राहुल प्रतिभाशाली नेता हैं. उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी क्षमताएं हैं.’’ फर्नांडिस एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे.