नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने कहा है कि मैं इस बात का पक्षधर हूं कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाये, साथ ही वे इस बात की वकालत भी कर रहे हैं कि प्रदेश को दो वर्ष के लिए सेना को सौंप दिया जाये. सुब्रह्मणय म स्वामी ने यह बयान जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने को लेकर दी है.
I am totally in favour of president's rule in J&K,and the state being handed over to military for 2 years-Subramanian Swamy,BJP
— ANI (@ANI) July 23, 2015
Mufti Sayeed always had 'Kashmiri Azadi and pro Pak' ideology,we had raised questions when coalition was announced too-Sanjay Raut,Shiv Sena
— ANI (@ANI) July 23, 2015
वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद कश्मीर की आजादी के समर्थक हैं और वे हमेशा से ही प्रो पाकिस्तान विचारधारा के रहे हैं. जब भाजपा मुफ्ती के साथ गंठजोड़ कर रही थी तब भी हमने इस बात को उठाया था.