12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”इमरजेंसी” शब्द के आते ही पुरानी यादें हो जाती हैं ताजा

नयी दिल्ली : देश में आपातकाल लगाए जाने के 40 साल होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इमरजेंसी शब्द के आते ही मेरे जेहन में कई पुरानी यादें ताजा हो जातीं हैं. एक युवा के रूप में हमने उस वक्त काफी कुछ सीखा था. उन्होंने ट्विटर पर अपनी पुरानी यादों को […]

नयी दिल्ली : देश में आपातकाल लगाए जाने के 40 साल होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इमरजेंसी शब्द के आते ही मेरे जेहन में कई पुरानी यादें ताजा हो जातीं हैं. एक युवा के रूप में हमने उस वक्त काफी कुछ सीखा था.

उन्होंने ट्विटर पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय मुझे काफी बड़े नेताओं के साथ रहने का अवसर प्राप्त हुआ जिन्होंने लोकतंत्र की वापसी के लिए संघर्ष किया.

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इमरजेंसी को देश के लिए काला दिन बताया है, साथ ही इससे लड़ने वालों की उन्होंने तारीफ की है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि एक स्वच्छ लोकतंत्र के सहारे ही हम आगे बढ़ सकते हैं. आइए हम साथ मिलकर एक स्वच्छ और आदर्श लोकतंत्र की कामना करें.

इधर, दूरदर्शन में भी इमरजेंसी को लेकर कार्यक्रम दि खाए जायेंगे. 1975 के उस घटनाक्रम पर विशेष प्रसारण दूरदर्शन की ओर से किए जाने की खबर है.

आपको बता दें कि इमरजेंसी को लेकर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी के द्वारा दिए गए बयान ने प्रधानमंत्री के लिए मुश्‍किलें पैदा कर दी थी. उन्होंने एक अखबार से बातचीत के दौरान कहा था कि अभी भी इमरजेंसी के हालात उत्पन्न हो सकते हैं. उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया था.

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इमरजेंसी लगाई गई थी इस दौरान कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया था, साथ ही मीडिया पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें