कोझीकोड, केरल: इसरो प्रमुख ने आज कहा कि भू स्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) का प्रक्षेपण 15 दिसंबर को किया जाएगा. रॉकेट में एक गड़बड़ी आने पर इसे 19 अगस्त को टाल दिया गया था.
इसरो प्रमुख डॉ. के राधाकृष्णन ने छात्रों और शिक्षकों के साथ यहां बातचीत में कहा कि जीएसएलवी डी 5 उपग्रह का प्रक्षेपण अब 15 दिसंबर को किया जाएगा. ईंधन लीक होने का पता चलने पर इसे 19 अगस्त को प्रक्षेपित किए जाने से करीब दो घंटे पहले इसे टाल दिया गया था. जीएसएलवी एक त्रिस्तरीय इंजन रॉकेट है. इस उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किलोमीटर की उंचाई पर भेजा जाता है.