10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD कर्मचारियों के समर्थन में राहुल गांधी कहा, सभी मांगे एकसाथ पूरा करेंगे

नयी दिल्‍ली : बकाये वेतन की मांग को लेकर दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. इस दौरान कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी एमसीडी कर्मचारियों को समर्थन में कुद पड़े हैं. जंतर-मंतर पर कर्मचारियों की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन में आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी शामिल […]

नयी दिल्‍ली : बकाये वेतन की मांग को लेकर दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. इस दौरान कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी एमसीडी कर्मचारियों को समर्थन में कुद पड़े हैं. जंतर-मंतर पर कर्मचारियों की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन में आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए और उनके साथ खड़े होने की बात कही. राहुल ने कहा कि हम एमसीडी कर्मचारियों के सभी मांगों को पूरा करेंगे. दिल्‍ली के सफाई कर्मचारी केवल सफाई कर्मचारी नहीं बल्कि दिल्‍ली की और पूरे हिंदुस्‍तान की सेना है.

उन्‍होंने कहा कि सभी जानते हैं कि जब हिंदुस्‍तान की सेना खड़ी हो जाती है तो उसके सामने कोई टिक नहीं सकता. राहुल ने कहा कि आप घबराओ मत कितना भी समय लग जाए, कितना भी पसीना आ जाए, कितने भी स्‍टेज टूट जाएं मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपकी जो मांगे हैं उनको हम एकसाथ पूरा करके दिखायेंगे. राहुल ने नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कर्मचारियों के वेतन बकाये के लिए दोनों को जिम्‍मेवार ठहराया. कर्मचारियों की ओर से पिछले कई दिनों से काम बंद कर प्रदर्शन किया जा रहा है.

पिछले दिनों इस दिन की हड़ताल की वजह से पूरे शहर में कूड़े का अंबार खड़ा हो गया था. हड़ताली कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में काम छोड़ प्रदर्शन में जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवान ने भी एमसीडी कर्मचारियों का साथ देने का वादा किया था और उनके प्रदर्शन स्‍थल पर जाकर उन्‍हें नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भड़कानें का भी काम किया था. केजरीवाल ने कहा था कि वे 31 मई तक का वेतन देने के लिए तैयार हैं लेकिन बाकी का पैसा नरेंद्र मोदी सरकार दे.

उन्‍होंने कहा था कि मोदी के पास विदेशों में लुटाने के लिए पैसे हैं और अपने ही देश के सफाई कर्मचारियों को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं. इन सब के बीच दिल्‍ली हाई कोर्ट ने दिल्‍ली सरकार को जल्‍द से जल्‍द कर्मचारियों के बकाये वेतन के भुगतान का आदेश दिया था. लेकिन अभीतक एमसीडी कर्मचारियों को उनका पूरा बकाया नहीं मिल पाया है. नगर निगम के 18 यूनियन के कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल हैं. उनका कहना है कि दावा करने के बाद भी उनकी मांगे नहीं मानी जा रही है और उनको पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. कर्मचारियों का प्रदर्शन निगम और दिल्‍ली सरकार के खिलाफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें