इंदौर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज संविधान निर्माता डॉ. बी आर अम्बेडकर की नजदीकी कस्बे महू स्थित जन्मस्थली पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अम्बेडकर की वर्ष 2016 में पडने वाली 125वीं जयंती के मद्देनजर कांग्रेस के आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत भी की.
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने सोमवार को इस संबंध में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा था कि राहुल मंगलवार को महू में अम्बेडकर के स्मारक पहुंचकर संविधान निर्माता को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष एक आम सभा को संबोधित करेंगे, फिर वह अम्बेडकर की विचारधारा और विरासत के विषय पर आयोजित सेमिनार में दलित और आदिवासी बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे.
अरुण यादव ने बताया, कांग्रेस ने आंतरिक कारणों से इस सेमिनार में मीडिया कर्मियों को प्रवेश की इजाजत नहीं देने का निर्णय किया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने अम्बेडकर की वर्ष 2016 में पडने वाली 125 वीं जयंती के मद्देनजर तय किया है कि वह अगले एक साल तक देश भर में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये संविधान निर्माता को याद करेगी.