नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नया पोस्टर वार शुरु हो गया है. भगत सिंह क्रांति सेना ने केजरीवाल को हिटलर बताते हुए दिल्ली में जगह जगह पोस्टर लगाये है. इस पोस्टर में योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण समेत उन सभी लोगों का पक्ष लिया गया है जिन्हें हाल में बाहर का रास्ता दिखा गया है. पोस्टर में उनके नाम के बाद निष्काषित लिख दिया गया है.
पोस्टर में यह दर्शाने की कोशिश की गयी है कि अब आम आदमी पार्टी पर अरविंद केजरीवाल का दबदबा कायम हो गया है. इसमें यह नारा भी लिख दिया गया है आप में यदि रहना होगा, अरविंद-अरविंद कहना होगा. इसके आगे यह लिखा है कि अभी कई लोग कतार में है जिसका अर्थ पार्टी से बाहर का जाने वालों से है.