IMD Cold Wave Alert: उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. दिल्ली,यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई और राज्य ठंड से ठिठुरेंगे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमालयी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है, कोल्ड वेव ने सर्दी बढ़ा दी है. इसके अलावा, घना कोहरा और धुंध सुबह के समय दृश्यता को काफी प्रभावित कर रही है.
शीत लहर का अलर्ट
भारत मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि 8 और 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
8 दिसंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 8 और 9 दिसंबर को ओडिशा, 8 से 10 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और 8 से
12 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा
छाए रहने की संभावना है.
आंधी-बारिश और झंझावात की चेतावनी (Rain Alert)
- भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि तमिलनाडु में 8 दिसंबर को एक दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में आंधी, तड़ित झंझावात की संभावना है.
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 8 से 10 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर आंधी, बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
- हवा की गति 30 से 40 किमी/घंटा तो कहीं-कहीं 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है.
- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 7 और 8 दिसंबर को एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में मौसम के तल्ख तेवर नजर आए.
- तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई
- पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा और असम के कुछ स्थानों पर घना कोहरा जमा. दृश्यता 50 से 199 मीटर दर्ज की गई.
- छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा में कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रही.
- पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर चली.
पश्चिम बंगाल में अगले सात दिनों तक रहेगा शुष्क मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग पश्चिम बंगाल में अगले सात दिनों तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान जाहिर किया है. विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर बंगाल के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम हो जाएगी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में दार्जिलिंग में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे
पहाड़ी राज्यों में सर्दी और शीत लहर का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर में रविवार को सबसे ज्यादा सर्दी दर्ज की गई. अमरनाथ यात्रा आधार शिविर जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर जारी रहने की संभावना है.

