ePaper

Indigo Crisis: इंडिगो की 500 उड़ानें कैंसिल, 586705 टिकटों के PNR रद्द, 4500 बैग यात्रियों को लौटाए गए

8 Dec, 2025 4:56 pm
विज्ञापन
Luggage of passengers

एयरपोर्ट में यात्रियों के बैग और इनसाइट में रेलवे टिकट काउंटर पर महिला यात्री, फोटो PTI

Indigo Crisis: ऑपरेशनल संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को 500 उड़ानें रद्द कर दी हैं. जबकि दिन भर में 1802 उड़ानें संचालित करने की योजना है. यह जानकारी नागर विमानन मंत्रालय की ओर से दी गई है.

विज्ञापन

Indigo Crisis: मंत्रालय ने बताया कि एयरलाइन ने यात्रियों के कुल 9000 बैग में 4500 बैग उन्हें वापस कर दिए हैं और बाकी बैग भी अगले 36 घंटों में यात्रियों को सौंप दिए जाएंगे. मंत्रालय ने बताया, सोमवार को इंडिगो ने 138 में 137 गंतव्यों के लिए 1802 उड़ानें संचालित करने की योजना बनाई है. जबकि 500 उड़ानें रद्द हुई हैं.

586705 टिकटों के पीएनआर रद्द, 569.65 करोड़ रुपये वापस किए गए

नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि एक से सात दिसंबर की अवधि के लिए बुक किए गए 586705 टिकटों के पीएनआर रद्द किए गए और उनका पैसा लौटा दिया गया. इसकी कुल राशि 569.65 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 21 नवंबर से सात दिसंबर के लिए कुल 955591 पीएनआर रद्द किए गए और उनका रिफंड किया गया. इसकी कुल राशि 827 करोड़ रुपये है.

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से लाखों यात्रियों को हो रही परेशानी

चालक दल की ड्यूटी से संबंधित नए नियमों और नियामकीय मानकों में बदलावों के चलते इंडिगो दो दिसंबर से ही प्रतिदिन सैकड़ों उड़ानें रद्द कर रही है. इस वजह से देशभर में लाखों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: Indigo Crisis: इंडिगो पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में सरकार, उड़ानें रद्द होने की क्या है वजह? मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें