16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम से खास होती आम आदमी पार्टी, वीवीआईपी प्रवेश के लिए लगे बोर्ड पर बवाल

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता वीआईपी कल्चर का हमेशा से विरोध करते आये हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के दौरान इस कल्चर का खत्म करने का वादा किया था.लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कल जारी किये गये हेल्पलाइन के कार्यक्रम में प्रवेश के लिए लड़े बोर्ड उनके दावों की […]

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता वीआईपी कल्चर का हमेशा से विरोध करते आये हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के दौरान इस कल्चर का खत्म करने का वादा किया था.लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कल जारी किये गये हेल्पलाइन के कार्यक्रम में प्रवेश के लिए लड़े बोर्ड उनके दावों की पोल खोलने के लिए काफी थे. इन पोस्टर में वीआईपी और वीवीआईपी के प्रवेश के लिए अलग – अलग दरवाजे बनाये गये थे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा पचास दिनों में आम से वीआईपी पार्टी बन गयी. उन्होंने आगे लिखा कि वह दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के पास से गुजर रहे थे तभी उन्होंने वीआईपी और वीवीआईपी के प्रवेश के लिए बने द्वार को देखा . इससे पता चला कि आम आदमी पार्टी अब वीवीआईपी पार्टी हो गयी है.

इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद आप के प्रवक्ताओं पर सवालों की एक नयी बौछार शुरु हो गयी. पार्टी के कई नेताओं ने माना कि जो किया गया वह गलत था किसी ने इसके लिए प्रबंधक और कार्यक्रम की तैयारी करने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराया तो कोई पुरानी परंपरा और अबतक चले आ रहे वीआईपी कल्चर की दुहाई देकर बचने की कोशिश करता रहा कुल मिलाकर इस कदम से पूरा केंद्र इस विषय को मिल गया कि कैसे आम आदमी पार्टी खास बनती जा रही है.
इस हेल्पलाइन के जरिये पार्टी का ध्यान अदर की उठापटक से ध्यान हटाना भी था. प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. दोनों पार्टी के बागी नेताओं को एकजुट करने में लगे है. पार्टी के नेताओं की कोशिश थी कि जनता का ध्यान इन मुद्दों से हटकर सरकार के काम पर जाए लेकिन इस वीवीआईपी बोर्ड ने खबरों की दिशा ही मोड़ दी. गौरतलब है कि एंटी करप्शन हेल्पलाइन को जारी करते वक्त अरविंद कजेरीवाल ने मुकेश अंबानी और केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी सरकार पर कारोबारारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel