नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांच सवाल पूछने का सिलसिला शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने आज केजरीवाल से पांच सवाल पूछे. भाजपा ने आज केजरीवाल पर अवाम एनजीओ द्वारा लगाये गये आरोपों पर जवाब मांगा. गोयल ने कहा कि हम आप को अच्छी तरह समझ चुके थे. पार्टी जिस तरह का दावा करती थी कि वह राजनीति में साफ छवि रखती है वही एक ऐसी पार्टी है जो मिलने वाले चंदे का पूरा हिसाब जनता के सामने रखती है.आप झूठ की फैक्ट्री है. एक के बाद एक उनके झूठ जनता के सामने आ रहे हैं. अवाम के खुलासे के बाद आज दिल्ली की जनता हैरान है. आप ने जिस तरह हवाला के पैसों का इस्तेमाल पार्टी फंड में किया है वह गैरकानूनी है.
पीयूष गोयल ने चंदा लेने के कानूनी पहलुओं की भी जानकारी दी उन्होंने कहा, कोई भी कंपनी तीन साल के मुनाफे का सिर्फ साढे सात प्रतिशत पार्टी फंड में चंदा दे सकती है. लेकिन जिस कंपनी ने केजरीवाल को चंदा दिया वह घाटे में है. 5 अप्रैल को रात 12 बजे चार कंपनियों से केजरीवाल को पचास लाख रुपये दिये कुल दो करोड़ रुपये की हेराफेरी साफ नजर आ रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजुद थीं. उन्होंने कहा, जो पार्टी आरटीआई के दायरे में आकर अकेली राजनीति में साफ छवि वाली पार्टी होने का दावा करती थी गैरकानूनी तरीके से चंदा लेते पकड़ी गयी. भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने भी आप पार्टी के चंदा लेने पर सवाल खड़े किये उन्होंने कहा कि मेरे लिये यह खबर चौकाने वाली नहीं है. मैं जानती हूं कि आप में ऐसा होता है. इसी कारण कई लोगों ने पार्टी छोड़ी है. हम पूरी प्रकिया पर पैनी नजर रख रहे हैं. आगे अभी और खुलासे होंगे. जो लोग दूसरों पर आरोप लगाते हैं आज पकड़े गये. जो काम कोई पत्रकार नहीं कर पाया एक एनजीओ ने कर दिया.