नयी दिल्ली: ऐसे समय में जब ब्रिटेन वीजा कैश बांड में भारी इजाफे की तैयारी कर रहा है और इससे भारत में चिंताएं पैदा हो रही हैं, फ्रांस ने आज भारत केंद्रित कई ऐसे कदमों की घोषणा की जिससे ऐसे छात्रों के लिए वीजा के नियम आसान होंगे जो फ्रांस में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं. इस कदम से फ्रांस जाने वाले भारतीय छात्रों की तादाद में इजाफे की उम्मीद है.
भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर ने यहां कहा, ‘‘ब्रिटेन और हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. हमारी अपनी वीजा नीति है और ब्रिटेन की अपनी वीजा नीति है.’’ रिचियर ने कहा कि फ्रांस किसी को चुनौती नहीं दे रहा बल्कि उसने ऐसे कई उपाय किए हैं जिससे भारतीय छात्र उनके देश में अध्ययन कर सकें. फ्रांसीसी राजदूत ने बताया कि यह भारतीय छात्रों के लिए अपनी बांहें और दिल खोलने की तरह है. हम न केवल उनके रहने की व्यवस्था करेंगे, न केवल उनके वीजा के मामले में ध्यान देंगे बल्कि इसका भी ख्याल रखेंगे कि प्रशिक्षण हासिल करने के बाद भारत वापसी पर उन्हें बेहतर रोजगार हासिल हो. रिचियर ने कहा कि चूंकि फ्रांस भारत के साथ एक वाजिव साङोदारी साझा करता है तो ऐसे में उसने भारतीय छात्रों लिए अपनी सीमाएं और खोली हैं.