Delhi CM Arvind Kejriwal Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यहां रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह में भाग लेने राज्यभर से समर्थक पहुंचे. रामलीला मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. केजरीवाल ने रविवार सुबह टि्वटर पर दिल्लीवासियों से ‘‘अपने बेटे’ को आशीर्वाद देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया.
आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने भी शपथ ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए विभिन्न वर्गों के उन 50 लोगों को आमंत्रित किया जिन्होंने दिल्ली के ‘‘निर्माण’ में योगदान दिया है.
केजरीवाल के समर्थन में उदयवीर नामक शख्स ने मोर डांस किया जो लोगों को काफी पसंद आया. मोर के पंख में केजरीवाल की तस्वीरें नजर आ रहीं हैं. आप भी देखें ये मोर डांस…
#WATCH Delhi: An Aam Aadmi Party fan Uday Veer arrives at Ramlila Maidan for Chief Minister-designate Arvind Kejriwal's swearing-in ceremony. pic.twitter.com/X3Ox5NTf2j
— ANI (@ANI) February 16, 2020