नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक कारखाने में आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के लगी आग काफी भीषण है, जिसे बुझाने का काम जारी है.
दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि हादसा मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है और आग लकड़ी के कारखाने में लगी है.
Delhi: Fire breaks out in Mundka area.12 fire tenders rushed to spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 14, 2019
यदि आपको याद हो तो बीते रविवार को राजधानी में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था, यहां नॉर्थ दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में चल रही फैक्ट्री में आग लगी थी. इसकी चपेट में आकर 43 मजदूरों की जान चली गयी थी.