चंडीगढ़ : दिवाली के दिन यानी आज हरियाणा की नयी सरकार का शपथ ग्रहण होना है. मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
शनिवार को खट्टर ने बताया कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर होंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो, नयी सरकार में भाजपा वरिष्ठ नेता और 6 बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नयी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी दे सकती है. भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रहे 7 निर्दलीयों में देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला मंत्री रेस में सबसे आगे बताये जा रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कुछ सांसद भी हरियाणा राजभवन में रविवार दोपहर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके पिता अजय चौटाला एवं मां नैना चौटाला के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिये गये अजय चौटाला अभी तिहाड़ जेल में कैद हैं और अदालत ने उन्हें दो हफ्ते का फरलो दिया है. उनको रविवार को तिहाड़ जेल से छोड़ा जाना है. सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि पिछली बार 26 अक्टूबर 2014 को जब खट्टर ने शपथ ली थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल मौजूद थे.