13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़-बारिश से बदहाल केरल-महाराष्ट्र-कर्नाटक और गुजरात, अब तक 100 से ज्यादा की मौत

देश के कई राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ और बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. वहीं, गुजरात में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की जान चली गयी. […]

देश के कई राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ और बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. वहीं, गुजरात में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की जान चली गयी. भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी से काफी बारिश होने की संभावना है.

कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से अब तक 30 लोगों की मौत हो गयी है. बेलागवी के अलावा बागलकोट, विजयपुरा, रायचुर, यादगीर, गडग, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हुबली-धारवाड़, दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलुरु और कोडागु बाढ़ से प्रभावित जिले हैं. कर्नाटक सरकार ने राज्य में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से 6000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ से मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते के दौरान बाढ़ से संबंधित कई घटनाओं में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2.03 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कोल्हापुर और सांगली जिलों में नौसेना की 26 टीमें तैनात हैं. नौसेना के 110 कर्मी और 26 नौकाएं राहत कार्य में जुटी हैं. सांगली जिले के पालुस तहसील में ब्रह्मनाल गांव के पास 6 अगस्त को नाव पलट जाने की घटना में तीन और शव मिले हैं. इस तरह इस घटना में मरने वालों की संख्या 12 पर पहुंच गई.
केरल में बाढ़ के दौरान मृत लोगों की संख्या 42 पर पहुंच गई है, वहीं करीब एक लाख लोगों को राज्य के बाहर 800 से ज्यादा राहत शिविरों में भेजा गया है. बाढ़ की सबसे अधिक मार वायनाड और कोझिकोड पर पड़ी है जहां करीब 25-25 हजार लोग बेघर हो गए.रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. कोच्चि एयरपोर्ट का संचालन 11 अगस्त दोपहर 12 बजे से बहाल होगा. एयरपोर्ट पर पानी भर जाने से उड़ानों को रोक दिया गया था. आठ जिलों में आठ अगस्त से भूस्खलन की 80 घटनाएं हो चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में घाघरा और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी भर गया है. कटान से मार्ग भी डूब गए हैं. बहराइच और बाराबंकी के कई गांव इसके चपेट में आ गए हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर पिछले छह दिनों से बढ़ रहा है. अब गंगा सामान्य जलस्तर 58.50 मीटर से पांच मीटर ऊपर बह रही है.
गुजरात के नडियाद शहर में भारी बारिश के बीच ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में दबने से एक साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं. इमारत के मलबे में नौ लोग दबे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और पांच घायलों को जिंदा निकाला गया.
राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को भी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही जिले में तीन सेंटीमीटर से 15 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें