नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा सांसदों से आह्वान किया कि वे नकारात्मकता त्यागें और जिन लोगों ने पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डाला, उनका दिल जीतने के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम करें.
पार्टी के 380 से अधिक सांसदों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में उन्होंने अपने संबोधन में 2024 के अगले लोकसभा चुनाव का भी उल्लेख किया और उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्रों की इस तरह से देखभाल करने को कहा ताकि वे अपने ही काम एवं आचरण के बलबूते अपनी सीट सुरक्षित रख पाये. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने सांसदों से कहा कि वे उन लोगों के बारे में नकारात्मक ख्याल नहीं पालें जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया, बल्कि इस तरह का आचरण करें जिससे उनका भी दिल जीता जा सके. जोशी के अनुसार मोदी ने कहा, आपको हर व्यक्ति के कल्याण की राजनीति करनी चाहिए. उन्हें सकारात्मक होना चाहिए और उन लोगों के प्रति नकारात्मक सोच नहीं होनी चाहिए जिन्होंने पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डाला. आपका काम और आचरण देख वे आपके करीब आयेंगे.
प्रधानमंत्री ने सांसदों से सोच समझकर बोलने को कहा. मोदी ने कहा कि लोग आपके बात करने के तरीके से लेकर आपने जीवन जीने की शैली तक सब पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप एयरपोर्ट पर जाते हैं और प्रोटोकॉल के नाम पर लाइन में नहीं लगते हैं तो लोग भले कहते कुछ नहीं हैं, लेकिन मन ही मन उन्हें यह पसंद नहीं आता. अगर आप लाइन में लग जायेगे तो इसमें क्या खराबी है, फ्लाइट तो अपने वक्त से ही जायेगी, आप पहले फ्लाइट में बैठकर क्या कर लेंगे. पीएम ने कहा कि अगर आप लाइन में लगते हैं और किसी दिन बिना लाइन के जाने की जरूरत पड़ती है तो लोग खुद कहेंगे कि वैसे तो लाइन में लगते हैं पर आज कुछ जरूरी होगा.
प्रधानमंत्री ने सांसदों से संगठन के साथ ही परिवार का और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने को कहा. उन्होंने कहा कि हमेशा चेकअप कराते रहें, साथ ही परिवार का भी ध्यान रखें. मोदी ने कहा कि हम संगठन में काम करते-करते परिवार को भूल जाते हैं, बेटी कितनी बड़ी हो गयी, बेटा क्या कर रहा है, इन सबका भी ख्याल रखें.