नयी दिल्ली/लखनऊ : उन्नाव रेप मामले को लेकर कई खबरें आ रहीं हैं. इस मामले पर कई बॉलिवुड स्टार्स की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आयी जिन्होंने रेप पीड़िता की दुर्घटना की आलोचना की है. यहां चर्चा कर दें कि इस दुर्घटना में पीड़िता घायल हुई जबकि उनकी मौसी और चाची की मौत हो गयी है. पीडिता का वकील भी दुर्घटना में घायल हो गया है.
रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का संबंध भाजपा से है जिसके कारण मंगलवार को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने दिल्ली में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, इस प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चली हैं जिसमें सपा सांसद जया बच्चन हंसते हुए नजर आ रहीं हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे मौके पर जया बच्चन का हंसना यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कहते नजर आ रहे हैं कि न्याय के लिए नहीं, बल्कि से सब सिर्फ इनका पॉलिटिकल प्रॉपेगैंडा मात्र है. ‘दुखद घटना’…. आप भी देखें कुछ ट्वीट…
DEar @SrBachchan
and @juniorbachchanPlease let the world know whether #JayaBachchan is protesting or enjoying #UnnaoCase #unnaorapecase
Shame in Her pic.twitter.com/XxWbbetlyS
— Truth is Bitter (@daddu1983) July 31, 2019
SP members, including Ram Gopal Yadav and Jaya Bachchan, gather near Mahatma Gandhi statue to protest against the #UnnaoCase. @IndianExpress pic.twitter.com/wRsnjTWLJL
— Deeptiman Tiwary (@DeeptimanTY) July 30, 2019