नयी दिल्ली : आंतरिक सुरक्षा किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होती है. दुनियाभर में बढ़ते आतंकवाद, साइबर अपराधों तथा समूहों के बीच विवाद की घटनाओं को देखते हुए आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की मांग तेजी से बढ़ी है. ऐसी स्थिति के मद्देनजर यहां प्रगति मैदान में 19-20 जुलाई को ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो’ का आयोजन किया जा रहा है. भारत सहित 25 से अधिक देशों की कंपनियां इस ‘इंटरनेशनल पुलिस एक्स्पो’ में अपने आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित करेंगी.
इसे भी देखें : EXPO-2018 : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन, कहा- JCI सामाजिक उत्थान के लिए करती है काम
एक्सपो में शामिल होने वाली ये कंपनियां अपने अत्याधुनिक आग्नेयास्त्रों, गोला-बारूद, ड्रोन, दंगा नियन्त्रण उपकरणों, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों एवं बचाव तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी. इसमें सिंगापुर, इजरायल, कोरिया, ताइवान, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, मलेशिया, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, पौलेण्ड सहित अन्य देशों की कंपनियां भाग लेंगी.
पुलिस एक्स्पो का आयोजन एशिया में कारोबारी मेलों, प्रदर्शनी एवं सम्मेलनों के अग्रणी आयोजनकर्ता नेक्सजेन एक्जिबीशन द्वारा किया जायेगा. दुनिया भर से 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन और जाने-माने ब्रांड जैसे ग्लोक पिस्टल्स, आईडेमिया, फोस्टर प्लस फ्रीमैन, रोडर एचटीएच होकर जीएमबीएच, सिस्टूल्स, थर्ड आई, सेलेब्राईट, मनित ग्रुप अंसारी प्रेसीज़न, कमल नयन, डेक्कालीप टेक्नोलाजीज एलएलपी के एक्सपो में भाग लेने की उम्मीद है.
नेक्सजेन एक्जिबीशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विपिन कुमार बंसल का कहना है कि आज के दौर में अत्याधुनिक, प्रभावी एवं लागत-प्रभावी सुरक्षा समाधानों की मांग तेजी से बढ़ रही है. 21वीं सदी में आंतरिक सुरक्षा के नये खतरों से देश को सुरक्षित रखने के उपायों को देखते हुए छोटी सी अवधि में इंटरनेशनल पुलिस एक्स्पो ने नये रूझानों एवं आधुनिक खोजों की क्षमता के साथ पुलिस, सीआरपीएफ एवं सुरक्षा उद्योग में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है.