19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली : अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, सात मरीजों को बचाया गया

नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर में ईएसआई अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सात मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर […]

नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुर में ईएसआई अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सात मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर आग लगने के बारे में सूचना मिली जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. मुख्य दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर की छत पर आग लग गयी जिसके बाद छह मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि एक मशीन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दीपक कुमार शर्मा ने बताया, काफी धुएं की वजह से सात मरीजों को तीसरी मंजिल के सुधार कक्ष से सातवीं मंजिल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सातों मरीजों का ऑपरेशन एक ही कक्ष में हुआ था और इसके बाद उन्हें इसी मंजिल पर सुधार कक्ष में भेजा गया. अस्पताल ने दावा किया कि उनके पास अग्नि नियंत्रण सेल है और वह आग संबंधित सभी नियमों का पालन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें