नयी दिल्ली/कोलकाताः नेतृत्व संकट से जुझ रहे कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष चुनने के लिए हलचल तेज हो गयी है. पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों से नये अध्यक्ष के नाम को लेकर राय मांगी है. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों और पार्टी के सभी महासचिवों से कहा है कि वे […]
नयी दिल्ली/कोलकाताः नेतृत्व संकट से जुझ रहे कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष चुनने के लिए हलचल तेज हो गयी है. पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों से नये अध्यक्ष के नाम को लेकर राय मांगी है. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों और पार्टी के सभी महासचिवों से कहा है कि वे चार-चार नाम बंद लिफाफे में पार्टी को दें.
नेताओं ने इस नये फॉर्मूले के तहत नाम भेजने शुरू कर दिये हैं. जैसे ही सबके नाम पहुंच जायेंगे, वेणुगोपाल सदस्यों द्वारा दिये गये नामों में से सबसे लोकप्रिय चार नामों पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य चर्चा करेंगे. दरअसल, सीनियर और युवा नेता दो बार बैठक कर चुके हैं, ताकि किसी नाम पर सहमति बन सके, लेकिन दोनों ही बैठकें नाकाम रही है. सोनिया और राहुल गांधी पहले ही साफ कर चुके हैं कि गांधी परिवार से कोई भी व्यक्ति पार्टी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा.
इस बीच, कांग्रेस की पश्चिम बंगाल की इकाई के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंपा है. हालांकि, राज्य में पार्टी के प्रभारी गौरव गोगोई ने मित्रा का इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार कर दिया है और उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया है.
जल्द चुनाव के लिए उठ रही आवाज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने मंगलवार को ही नये अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पद छोड़ने से पहले नये पार्टी प्रमुख के चयन को लेकर एक व्यवस्था बनानी चाहिए थी. द्विवेदी ने सवाल किया कि कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर पार्टी के भीतर जो बैठकें चल रही हैं, इससे जुड़े पैनल को किसने अधिकृत किया है? राहुल के इस्तीफे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर मौजूद नेताओं को इस आदर्श का अनुसरण करना चाहिए था.
गुजरात की दो अदालतों ने राहुल को जारी किये समन
अहमदाबाद. गुजरात की दो अदालतों ने भाजपा नेताओं द्वारा दायर आपराधिक मानहानि की शिकायतों पर मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किये. भाजपा नेताओं ने शिकायतें दायर कर राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कथित तौर पर ‘हत्या का आरोपी’ बताया था.
सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राहुल को 16 जुलाई, जबकि अहमदाबाद के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीएस डाभी ने कांग्रेस नेता को नौ अगस्त को पेश होने के आदेश दिये. इन दोनों मामलों में अदालतों ने गांधी को समन जारी किये. इससे पहले अदालत ने कहा था कि राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला बनता है.