नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया और कहा कि भाजपा इसबार पहले से ज्यादा सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पीएम ने कहा कि एनडीए के पार्टनर भी ज्यादा सीटें जीतेंगे. पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ पाते हैं, इसलिए झूठ फैलाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि पहले तीन चरण में वो मोदी को गाली देने का काम करते थे, तीसरे चरण के बाद जब उनकी जमीन खिसक गयी तो उन्होंने ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया. विपक्षी अब वन थर्ड मोदी को गाली, वन थर्ड ईवीएम को गाली और वन थर्ड चुनाव आयोग को गाली देने के काम में व्यस्त हैं. क्योंकि उनको पता है कि देश की जनता उनको आशीर्वाद नहीं देने वाली है.
यदि भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो क्या हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी मसूद अजहर जैसा ऐक्शन होगा? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि व्यक्तियों का नाम न लें, देश के लिए कोई भी खतरा हो, चाहे वह लोगों या सिस्टम से हो, चाहे वह जमीन, आसमान या अंतरिक्ष में हो, भाजपा भारत और भारतीयों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है.
1984 दंगों को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर बोले पीएम मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. राजीव गांधी ने कहा था कि जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है… उन्होंने कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी बना दिया, अब उन्हें एमपी के मुख्यमंत्री पद पर काबिज कर दिया.इससे कांग्रेस की मानसिकता झलकती है.इसलिए इसे एक व्यक्ति के बयान के रूप में न लें.